कसमार के पोंडा में 45 हाथियों के झुंड पहुंचने से ग्रामीण रहें परेशान
Kasmar : कसमार थानाक्षेत्र के पोंडा पंचायत के ठाकुरपोंडा में शनिवार अहले सुबह लगभग 45 की संख्या में हाथियों का झुंड पहुंचने से गांव व आसपास में अफरातफरी मच गयी। खबर मिलते ही ग्रामीणों का हुजूम हाथियों को देखने जुटने लगी। इससे पहले शनिवार रात को कमलापुर एनएच को पार कर कुलागुजु के किनारे झुंड खांजो नदी पहुंचा। इसके बाद सुरजुडीह से सटे धान खेत में रात भर धान की फसलों को खाकर अहले सुबह ठाकुर पोंडा पहुंच गया। ठाकुर पोंडा में पलास के जंगल व झाड़ियों में सभी हाथी छिपकर बैठ गए। कई बार तो हाथियों ने ग्रामीणों को खदेड़ा भी। इधर हाथियों के झुंड की खबर मिलने के बाद से ही वन विभाग के अधिकारी, कर्मियों व हाथी भगाओ दल के कार्यकर्ता शुक्रवार रात से ही लगे रहे। पुनः शनिवार शाम 4 बजे हाथी भगाओ दल के लोग व वनकर्मी ठाकुर पोंडा पहुंचे और हाथियों को खदेड़ना शुरू किया। समाचार लिखे जाने तक टीम ने मशाल, पटाखा व गाजे बाजे की मदद से पोंडा बस्ती के नीचे की ओर ले जा रहे थे। टीम के सदस्यों ने बताया कि जल्द ही सभी हाथियों को जंगल में सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा। इधर कसमार थानाक्षेत्र में हाथियों के झुंड आ धमकने की खबर के बाद कसमार पुलिस भी सक्रिय हो गयी थी। शुक्रवार रात से ही पुलिस हाथियों की चहलकदमी के अनुसार सभी गांव में अलर्ट कर सभी को घर पर ही रहने की अपील कर रहे थे।