ऐलान: धरना के माध्यम से झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत ने किया ऐलान, मांगों को लेकर 23 जनवरी को राजभवन पर घेरा डालो-डेरा डालो करेंगे आंदोलन
Bokaro: नौ सूत्री मांग को लेकर झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत, शाखा बोकारो जिला कमेटी ने गुरूवार को जिला मुख्यालय के समीप एक दिवसीय धरना दिया। इसके माध्यम से चौकीदारों ने अपनी मांगों की आवाज बुलंद की। पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा दयाल सिंह ने कहा सेवानिवृत्त चौकीदार दफ़ादारों और सेवा विमुक्त चौकीदारों के रिक्त पदों पर विज्ञापन निकालकर नियुक्ति करने पर झारखंड सरकार तत्काल रोक लगाएं। यदि चौकीदार दफ़ादारों के पुराने बिटो पर विज्ञापन निकल गया तो सेवा निवृत्त चौकीदार दफ़ादारों के आश्रित और सेवा विमुक्त चौकीदार बहाल नहीं हो पाएंगे और इसका सीधा असर जनहित व राज्यहित पर पड़ेगा। चौकीदार दफ़ादारों की मांगो को लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी राजभवन, रांची के सामने अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आन्दोलन शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पासवान ने कहा कि बोकरो जिले के कई अंचल में चौकीदारों को चार माह से वेत्तन नहीं मिला है। 2006 में रेल दुर्घटना में नावाडीह अंचल के मृत चौकीदार स्व सहदेव गोप की एक मात्र आश्रित बेटी बिच्छु देवी को अभी तक सेवांत लाभ नहीं दिया गया है और ना ही अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति ही कि गई है। संचालन शिवनाथ हजम ने किया किया। धरना के बाद मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को मांग सौंप गया। इस मौके पर धीरेन मंडल, शिवनाथ हजम, करमचंद्र रजक, मटुक लाल किस्कू, बनती साहू, डॉक्टर रजक, अजीत राय, अश्विनी राय, टुसु बाउरी, करमु घासी, गणेश सिंह, मनोज कुमार मंडल, फणीभूषण मंडल, प्रदीप ठाकुर, सीताराम कमर, मुख्तार अंसारी, साधु हादी, विनोद यादव, महेश गोप, बिच्छु देवी,रेवत लाल सिंह सहित अन्य मौजूद थे।