आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ऑन द स्पॉट आवेदनों का निष्पादन, प्रमुख ने कहा—-जरूरतमंदों को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
Kasmar : आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ के तहत गुरुवार को कसमार प्रखंड के सोनपुरा पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभागों के शिविर लगाकर आमलोगों के आवेदनों को प्राप्त किया गया। इन आवेदनों का तुरंत निष्पादन किया गया। शिविर में आपूर्ति, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा, राजस्व, शिक्षा, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य, क़ृषि, सहकारिता एवं पशुपालन, जेएसएलपीएस, निर्वाचन, आधार आदि शिविर लगाकर सैकड़ों आवेदन प्राप्त किये गये। शिविर में मुख्य रूप से नोडल अधिकारी सह आवासीय दंडाधिकारी मनीषा वत्स की देखरेख में शिविर संपन्न हुआ। इस दौरान प्रमुख नियोति कुमारी ने कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। आम लोगों को प्रखंड कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, जिप सदस्य अमरदीप महाराज, बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, कसमार बीडीओ, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो नवाब, बीपीओ राकेश कुमार, स्थानीय मुखिया चंद्रशेखर हेंब्रम, पंंसस पुनम मरांडी, रोजगार सेवक ओमप्रकाश नायक समेत अन्य सभी विभागों के कर्मी मौजूद।
