अगलगी: आज लगने से धान फ्रेशर्स गाड़ी व आधा दर्जन किसानों का 100 क्विंटल धान व बिचाली जलकर राख  

-गलगी से लगभग 15 लाख की सम्पति जलकर राख

Kasmar: कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्गी चौक व ललमटिया के बीच स्थित खलिहान में रखे आधा दर्जन किसानों का धान फ्रेशर्स गाड़ी के साइलेंसर की चिंगारी से निकली आग से आग लगी हो जाने से धान फ्रेशर्स गाड़ी पूरी तरह जलकर राख वहीं चार किसानों का लगभग 100 क्विंटल से ज्यादा धान जलकर राख हो गई। बता दे कि घटना रविवार करीब 1 बजे दिन की बतायी जा रही है। धान फ्रेशर्स जोंडिया गाड़ी सुरजुडीह गांव के मोहम्मद कुर्बान अंसारी बतायी जा रही है। उनकी गाड़ी से पुरनीबगियारी तेतरियाटांड़ के किसान दशरथ साव का धान फ्रेशर्स जोंडिया गाड़ी के द्वारा धान फसल को मड़ने के दौरान इंजन तक धान व बिचाली से सेलेंसर के अंतिम छोर तक ढका रहने के कारण तथा सेलेंसर से निकलती चिंगारी से आग लगी गई और आग लगने के साथ बुझाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन विपरित दिशा से तेज हवा चलने के कारण आग काफी भयावह हो गई। आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं थी। गाड़ी में आग लगने के साथ ही आसपास किसानों के रखे धान तक आग की चपेट में आ चुकी थी। आग बुझाने की व्यवस्था नहीं रहने के कारण आग पर काबू नहीं किया जा सका। आग लगी से टांगटोना पंचायत के पुरनीबगियारी तेंतरियाटांड़ के किसान दशरथ साव का लगभग 50 क्विंटल धान व बिचाली चलकर राख हो गया। उसी तरह से पुरनीबगियारी तेंतरियाटांड़ के किसान वंशी साव का लगभग 20 क्विंटल धान व बिचाली, मुंगो के किसान काला चन्द्र साव का लगभग 18 क्विंटल धान व बिचाली, पुरनीबगियारी के किसान धनेश्वर साव का लगभग 15 क्विंटल धान व बिचाली जलकर पूरी तरह से राख हो गई। सुरजुडीह गांव धान फ्रेशर्स गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई । जिससे उनको करीब 12 लाख रूपये की भारी छति हो गई है। इधर किसान दशरथ साव, वंशी साव, काला चंद साव, धनेश्वर साव समेत कई किसानों लगभग 3 लाख रूपये की क्षति हुई है। किसानों ने फसल क्षति पूर्ति की मुआवजा राशि देने की मांग कसमार सीओ, एसडीओ, उपायुक्त तथा गोमिया विधायक से की है। आग लगी की सूचना किसानों ने कसमार सीओ, कसमार थाना प्रभारी और गोमिया विधायक डाॅ लंबोदर महतो को फोन से दी है। सूचना सुनकर विधायक डाॅ लंबोदर महतो ने तेनुघाट दमकल गाड़ी को जानकारी दी। सूचना के दो घंटा विलंब से दमकल गाड़ी तेनुघाट से पहुंची, तबतक गाड़ी समेत धान जलकर राख हो चुकी थी। आग बुझाने में दुर्गापुर के दिलीप महतो, देवकी नंदन महतो, बगदा निवासी कलीम अंसारी, ललमटिया मंजूर अंसारी, शिष्टिधर महतो, सुधीर करमाली, हसन रजा समेत अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *